इजराइल के हवाई हमले में ढेर हुआ हमास की वायुसेना का प्रमुख, आतंकियों को दिए थे हमले के निर्देश
इजराइली वायु सेना ने कहा है कि उसके हमले में हमास की वायु सेना का चीफ मुराद अबु मुराद मारा गया है। इजराइल ने हमास की वायु सेना के मुख्यालय पर हवाई हमला किया, जिसमें मुराद अब मुराद के मारे जाने की खबरें हैं। इजराइली वायु सेना ने बयान में कहा कि बीते हमास के आतंकियों को निर्देश मुराद अबु मुराद की तरफ से ही दिए गए थे ।
साझा एक पोस्ट में लिखा कि बीते दिन, वायु सेना के फाइटर जेट्स ने आतंकी संगठन हमास के आकाशीय गतिविधियां संचालित करने वाले मुख्यालय पर हमला किया गया। इस हमले में मुराद अबु मुराद मारा गया। इजराइली वायु सेना ने कहा है कि अन्य हमलों में उन्होंने हमास के कमांडो फोर्स के ठिकानों पर बम बरसाए । बीती रात भी इजराइली सेना के फाइटर जेट्स ने गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हमले किए। साथ ही एक आतंकी सेल की भी पहचान कर उन्हें निशाना बनाया गया, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं। इजराइल ने बताया कि ये आतंकी इजराइली वायु सेना ने सोशल मीडिया पर लेबनान से इजराइली सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे ।
गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर इजराइल ने बरसाए बम
इजराइली सेना ने गाजा के उत्तरी इलाके में रहने वाले लोगों को दक्षिण की तरफ जाने का निर्देश दिया है ताकि हवाई हमलों में आम नागरिक हताहत ना हो । अब इजराइली सेना ने कहा है कि गाजा पट्टी से फलस्तीनी नागरिकों का पलायन शुरू हो गया है और बड़े पैमाने पर लोग दक्षिण की तरफ जा रहे हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजराइल के इस अल्टीमेटम पर नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि इतने बड़े पैमाने पर लोगों को निकालना बेहद मुश्किल है। इजराइली सेना ने कहा है कि अभी भी हमास ने गाजा में 120 नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है ।