इंफोसिस के सीएफओ नीलंजन रॉय ने दिया इस्तीफा: कंपनी ने जयेश संघराजका को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया
नई दिल्ली। आईटी कंपनी इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीलंजन रॉय ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी से उनकी एग्जिट 31 मार्च 2024 से प्रभावी होगी। कंपनी ने नीलंजन रॉय की जगह जयेश संघराजका को 1 अप्रैल 2024 से नए सीएफओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।
नीलंजन रॉय 2018 से कंपनी के सीएफओ पद पर थे । इससे पहले फॉर्मर प्रेसिडेंट रवि कुमार एस और मोहित जोशी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। पिछले 12 महीनों में इंफोसिस ने कम से कम आठ सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल को खो दिया है। कुछ ने राइवल कंपनी जॉइन कर
ली है।
इंफोसिस में 18 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं जयेश ..
जयेश संघराजका इंफोसिस में अपने दो कार्यकाल के दौरान 18 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। पहले उन्होंने कंपनी में 2000 से 2007 तक काम किया। फिर वे दिसंबर 2012 से अब तक कंपनी के साथ काम कर रहे हैं ।
जयेश ने कंपनी में कई लीडरशिप रोल्स निभाए हैं.
वर्तमान में कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (अक्टूबर 2015 से) के पद पर काम कर रहे हैं। उनके पास 25 साल से ज्यादा का वर्क एक्सपीरियंस है और वे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं ।
जयेश की नियुक्ति इंफोसिस के सीईओ और एमडी ने क्या कहा.
जयेश की नियुक्ति पर इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जयेश संघराजका सीएफओ का पद संभालेंगे। उनका एक्सपीरियंस इस काम को ज्यादा जयेश ने कंपनी में कई लीडरशिप रोल्स निभाए हैं। वे ऊंचाइयों तक ले जाने में हमारी मदद करेगा।
नीलंजन के जाने से बना लीडरशिप वैक्यूम अमेरिका बेस्ड आईटी रिसर्च फर्म रिसर्च ने कहा, नीलंजन समेत अन्य के जाने से इंफोसिस में डेवलप हुआ लीडरशिप वैक्यूम चिंताजनक है। कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि और एमडी सलिल पारेख को जहाज को स्थिर करने के लिए कदम उठाने होंगे ।
इस साल की शुरुआत में, इंफोसिस के दोनों प्रेसिडेंट मोहित जोशी और रवि कुमार एस को राइवल कंपनी टेक महिंद्रा और कॉग्निजेंट ने सीईओ के तौर पर हायर किया था । अगस्त में, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी रिचर्ड लोबो ने 23 साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया था।