लंदन । पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ अब कोच की भूमिका में नजर आयेंगे। फ्लिंटॉफ को इंग्लैंड लायन्स का मुख्य कोच बनाया गया है। वह खेल से संन्यास के बाद से ही कमेंटटर के तौर पर खेल से जुड़े रहे है पर अब उन्हें कोचिंग की जिम्मेदारी मिली है। इस पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि वह इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसमें उन्हें देश की कुछ उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा। इस प्रकार को वह टीम के भविष्य को आकार देने में अपना योगदान दे सकते हैं। कोच के तौर पर फ्लिंटॉफ को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरों के साथ-साथ भारत ए और जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले सत्र में होने वाले मुकाबलों की जिम्मेदारी दी गई है। फ्लिंटॉफ टी20 विश्व कप में सहायक कोच रहे हैं। उन्होंने ‘द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के मेंटोर की भूमिका निभाई थी। वह श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक की जगह लेंगे। फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट खेले हैं । इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि फ्लिंटॉफ ‘बेहतरीन क्षमता वाले आवेदकों के समूह में से सबसे बेहतर उम्मीदवार थे।