गुवाहाटी (विभास)। मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा ने स्नेहल बीदासरिया की अध्यक्षता में आज लायंस क्लब गुवाहाटी गोल्ड के साथ संयुक्त रूप में मिलकर शराब भट्टी स्थित आर्य नगर छेत्र में भीषण आग लगने से आठ परिवारों को मदद की। इस मुश्किल समय में दोनो संगठनों ने मिलकर कपड़े इकट्ठा कर प्रभावित इलाके के जरूरतमंदो में वितरित कर पीड़ित परिवारों को थोड़ी मदद की। दोनो संगठनों ने पीड़ित परिवारों की सहायता करने के लिए सरकार व अन्य संगठनों से भी अपील की है पीड़ित इलाके का जायजा लेने पहुंचे मृगेन शरणिया ( मेयर गुवाहाटी मुनिसिपल कारपोरेशन) ने भी हमे मदद के लिए आगे आने को कहा। पीड़ित स्थान में मदद के लिए कोषाध्यक्ष खुशबू मोर, सह सचिव मीना जैन, संयोजिका जया पारिक, नमिता दुधेरिया उपस्थित थी । यह जानकारी जनसम्पर्क सचिव अरुणा अग्रवाल ने दी ।