गुवाहाटी (हिंस)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि अगले रविवार से असम में सीधी भर्ती परीक्षा शुरू होगी। आज सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जाम (एडीआरई) यानी असम सीधी भर्ती परीक्षा अगले रविवार से विभिन्न चरणों के लिए शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह परीक्षा न केवल उम्मीदवारों के लिए, बल्कि हमारी सरकार के लिए भी है। हम पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने पर कोई समझौता नहीं करेंगे। सार्वजनिक परीक्षाओं में कदाचार को रोकने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पारित किया जा चुका है।