असम राइफल्स ने किसान दिवस मनाया

विश्वनाथ (विभास) । लोकरा में असम राइफल्स ने बालीपारा टी स्टेट लेन नंबर 1, शोणितपुर में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय किसानों के योगदान व सम्मान करना और कृषि जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में 69 स्थानीय किसानों और असम राइफल्स के 4 कर्मियों सहित कुल 73 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में आधुनिक कृषि तकनीकों, किसानों के लिए सरकारी योजनाओं और टिकाऊ कृषि के महत्व पर चर्चा हुई। किसानों को उनकी लगन और मेहनत के लिए सम्मानित भी किया गया। इस पहल ने असम राइफल्स और स्थानीय समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत किया, जिससे आपसी सम्मान और सहयोग को बढ़ावा मिला।

असम राइफल्स ने किसान दिवस मनाया
Skip to content