असम – मणिपुर सीमा पर पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कछार (हि.स.) । मणिपुर में हिंसा के बाद माहौल तनावपूर्ण होने के चलते कछार में असम – मणिपुर सीमा पर असम पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । जिरीबाम में सीआरपीएफ की गोलीबारी में 10 संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के मारे जाने और जिरीबाम के जकूराधार से अपहृत छह मैतेई महिलाओं और बच्चों के शव बरामद होने के बाद स्थिति एक बार फिर से तनावपूर्ण हो गई है, जिसको देखते हुए असम की कछार पुलिस ने मणिपुर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार मणिपुर में हिंसा की स्थिति कछार को प्रभावित न करे, यह सुनिश्चित करने के लिए कछार पुलिस सक्रिय है। असम पुलिस सहित कमांडो बटालियन को सीमा पर तैनात किया गया है। पुलिस दिन-रात सीमावर्ती इलाकों में गश्त कर रही है। पुलिस सीमा मार्ग के समानांतर नदी मार्ग पर भी कड़ी नजर रख रही है। कछार के पुलिस अधीक्षक नोमल महता स्थिति का जायजा लेने के लिए हर दिन सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर रहे हैं। सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि मणिपुर से कछार में कोई भी अवैध प्रवेश कर जिरिबाम अशांत माहौल का फायदा न उठा सके और कछार में तोड़फोड़ न कर सके। मणिपुर की सीमा से लगे नदी मार्गों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

असम - मणिपुर सीमा पर पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Skip to content