विश्वनाथ (विभास ) । साहित्य, संस्कृति चर्चा के क्षेत्र में गुप्तकाशी नाम से प्रसिद्ध विश्वनाथ का अनोखा पहचान है । विभिन्न संस्था के सौजन्य में समय- समय पर नई नई ग्रंथ, गीत, एलबम आदि का लोकार्पण होते आ रहा है। इधर देश में शारदीय नवरात्र उत्सव के उत्साह के बीच में असम नेपाली साहित्य सभा, विश्वनाथ नगर शाखा के सौजन्य में आज फार्म मिशनरी संस्थान के प्रेक्षागृह में अपराह्न 2 बजे पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। अनेसास विश्वनाथ नगर शाखा अध्यक्ष डॉ. भक्त प्रसाद गौतम की अध्यक्षता में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह की संचालन सचिव प्रेम विश्वकर्मा ने की। सर्वप्रथम विश्वनाथ नगर शाखा के मूलसचिव प्रेम विश्वकर्मा के संचालित सभा में नगर अध्यक्ष डॉ. भक्त प्रसाद गौतम को पुस्तक विमोचन समारोह के गरिमामय सभाध्यक्ष के रूप में मंचासीन कराया गया। पुस्तक विमोचक के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार मित्र देव शर्मा, गीतकार तथा सेवा निवृत्त चिकित्सक डॉ. नारायण चन्द्र उपाध्याय, अनेसास विश्वनाथ जिला समिति के अध्यक्ष हेमकुमार गौतम, अनेसास केंद्रीय समिति के कार्यकरि अध्यक्ष एवं विश्वनाथ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ चिन्तामणि शर्मा थे। मुख्य अतिथि के रूप में फार्म मशिनरी के संचालक श्रीमती पी. कमलाबाई और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार तथा लोक संस्कृति के गवेशक डॉ खेमराज नेपाल, वरिष्ठ साहित्यकार व अनुवादक हरिप्रसाद लुइटेल ( उपाध्याय) आदि को मंचासीन कराके फुलाम गामोछा से अभिनंदन किया गया। इसके बाद सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भी फुलाम गामोछा से सम्मानित किया गया । अनेसास विश्वनाथ नगर शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही अनेसास विश्वनाथ नगर शाखा के सदस्य श्रीमती शिला पाठक ने स्वागत भाषण दी । सर्वप्रथम क्रमश: प्रेम विश्वकर्मा के कविता संग्रह अधुरो सपनों का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार मित्र देव शर्मा, बेददीप उपाध्याय गौतम के कविता संकलन हृदय प्रवाहका विमोचन सुचिकित्सक व संगीत साधक डॉ. नारायण चंद्र उपाध्याय, त्याग बहादुर छेत्री के उपन्यास माली बगैंचाको का विमोचन सेवानिवृत्ति अध्यापक हेम कुमार गौतम और ममता देवी के कहानी संकलन समृद्ध समय का विमोचन विश्वनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य तथा असम नेपाली साहित्य सभा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. चिंतामणि शर्मा ने किया । इसके बाद पुस्तक विमोचक वरिष्ठ साहित्यकार मित्र देव शर्मा, संगीत साधक डॉ. नारायण चंद्र उपाध्याय, सेवानिवृत्ति अध्यापक हेम कुमार गौतम और डॉ. चिंतामणि शर्मा ने अपना वक्तव्य रखते हुए सर्वप्रथम सभी को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी । इसके बाद विश्वनाथ नगर शाखा के सक्रिय सदस्य वेददीप उपाध्याय के अपनी पहली कृति हृदय प्रवाह (कविता संग्रह), त्याग बहादुर छेत्री का पहली माली बगैंचाको (उपन्यास), ममता देवी की पहली कृति समृद्धि समय (कहानी संकलन ) एवं प्रेम विश्वकर्मा का तिसरी कृति अधुरो सपना (कविता संग्रह) के रचना पर दो शब्द रखे । तत्पश्चात वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. खेमराज ने इस भव्य पुस्तक लोकार्पण समारोह के लिए अनेसास विश्वनाथ नगर को साधुवाद दी। साथ हीउन्होंने पुस्तककर्ता को साधुवाद देते हुए पुस्तक पर समीक्षक व्याख्यान दी। उसके बाद कलाकार पुष्प दाहाल का गीत एलबम का भी डॉ. खेमराज नेपाल के बाहुबली पर लोकार्पण किया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों में अनेसास केंद्रीय समिति के महासचिव मदन थापा आदि ने अपना सारगर्भित व्याख्यान दी। इसी बीच संगीता विश्वकर्मा ने सुमधुर हिंदी गीत, दीपिका उपाध्याय ने सुमधुर भजन और डॉ. नारायण चंद्र उपाध्याय ने गीत प्रस्तुति दी। सभा के अध्यक्ष डॉ. भक्त प्रसाद गौतम ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए सभी का आभार व्यक्त की। नगर शाखा के सदस्य श्रीमती पूर्णिमा पोख्रेल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ गरिमामय पुस्तक विमोचन समारोह संपन्न हुआ। इस पावन मौके पर असम नेपाली साहित्य सभा विश्वनाथ जिला और नगर शाखा के पदाधिकारियों, सलाहकारों, कार्यकारी सदस्यों, आजीवन सदस्यों, मानद संरक्षक, साहित्यिक गणमान्य महानुभाव और अखिल असम गोर्खा छात्र संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।