असम की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की तैयारियां पूरी

गुवाहाटी (हिंस)। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने असम की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। धलाई सिडली, बंगाईगांव, बिहाली और सामागुड़ी के विधायक बीते लोकसभा चुनाव में संसद सदस्य चुने गए थे, इसलिए इन विधानसभा सीटों पर भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग गोयल ने शुक्रवार को जनता भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पांच निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई और नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी । उन्होंने बताया कि मतदाता अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो संलग्नक के साथ पेंशन विवरण, सरकारी पहचान पत्र आदि भी ला सकते हैं। पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या धलाई (एससी) में 1, 97, 642, सिडले (एसटी) में 2, 17, 236, बंगाईगांव में 1, 82, 354, बिहाली में 1, 32, 579 और सामागुड़ी में मतदाताओं की संख्या 1, 80, 854 है। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 9, 10, 665 है । धलाई में 565, सिडली में 677, सामागुड़ी में 292, बंगाईगांव में 1, 114 और बिहाली में 148 समेत कुल 2796 सरकारी मतदाता हैं। धलाई में 208, सिडली में 273, बंगाईगांव में 246, बिहाली में 154 और सामागुड़ी में 197 मतदान केंद्र होंगे। उन्होंने बताया कि धलाई में 1, 125, सिडली में 1, 770, बंगाईगांव में 474, बिहाली में 149 और सामागुड़ी में 679 समेत कुल 4197 दिव्यांग मतदाता हैं। वरिष्ठ नागरिकों (85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता ) की संख्या धलाई में 683, सिडली में 1025, बंगाईगांव में 474, बिहाली में 488 और सामागुड़ी में 1118 समेत कुल-3788 हैं । पांच निर्वाचन क्षेत्रों के नगांव, बंगाईगांव, बिश्वनाथ, चिरांग और कछार जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू होगी।

असम की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की तैयारियां पूरी
Skip to content