असमिया को शास्त्रीय भाषा की मान्यता के लिए पीएम के संपर्क में सीएम

गुवाहाटी (हिंस)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि असमिया भाषा को शास्त्रीय भाषा की मान्यता दिलाने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार संपर्क में हैं। सोशल मीडिया के जरिए आज मुख्यमंत्री ने कहा कि हम असमिया भाषा को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के साथ नियमित संपर्क में हैं। यह प्रस्ताव सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बिप्लब शर्मा समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार केंद्र को भेजा गया है। यह असमिया भाषा को एक विशिष्ट स्थान दिलाने में मदद करेगा। मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे अनुरोध पर विचार करेंगे ।

असमिया को शास्त्रीय भाषा की मान्यता के लिए पीएम के संपर्क में सीएम
Skip to content