अवैध खनन मामले में विनोद हांसदा के घर पहुंची सीबीआई की टीम
रांची, 21 दिसम्बर (हि.स.)। सीबीआई की साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले की जांच तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी है। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने भवानी चौकी स्थित विजय हांसदा के घर पहुंच कर जानकारी हासिल की है। इसके अलावा लगभग एक घंटे तक गांव के लोगों से जानकारी ली है।
करोड़ों के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में लगी ईडी के गवाह विजय हांसदा के केस की जांच करने के लिए साहिबगंज में कैंप कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई बुधवार को डीएमओ विभूति कुमार और अमीन के साथ साहिबगंज के नींबू पहाड़ पहुंची थी। वहां मौजूद दो अवैध खदानों की जांच की थी।