पैरा एशियाई खेलों में भारत के कुल 17 पदक हुए
नई दिल्ली।
पैरा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अवनि लेखरा सहित भारत ने पैरा एशियाई खेलों में छह स्वर्ण सहित कुल 17 पदक अपनी झोली में डाले। उनके अलावा शैलेश कुमार (पुरुष ऊंची कूद, टी-63), प्रणव सूरमा (पुरुष क्लब थ्रो, एफ - 51 ), निशाद (पुरुष ऊंची कूद, टी-47 ), अंकुर धामा (पुरुष 5000 मीटर टी - 11 ), प्रवीण कुमार (पुरुष ऊंची कूद टी-64, टी- 44 ) ने भी अपने-अपने खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिए ।
249.6 अंक के साथ अवनि का रिकॉर्ड स्कोर
राजस्थान की अवनि ने महिलाओं की आर2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1 श्रेणी में 249.6 अंक के इन खेलों के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण जीत लिया। 21 वर्षीय अवनि 2012 में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद से वह व्हीलचेयर पर हैं । ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा से प्रेरित होकर उन्होंने 2015 में निशानेबाजी में हाथ आजमाना शुरू किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । पुरुष क्लब थ्रो एफ-51 में तीनों पदक भारत के नाम पुरुषों क्लब थ्रो एफ-51 स्पर्धा का रजत और कांस्य पदक भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। सूरमा ने 30.01 मीटर के प्रयास के साथ एशियाई पैरा खेलों का नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता, जबकि धरमबीर (28.76 मीटर) और अमित कुमार (26.93 मीटर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस स्पर्धां में केवल चार प्रतियोगी थे, जिसमें सऊदी अरब के राधी अली अलार्थी 23.77 मीटर के थ्रो के साथ अंतिम स्थान पर रहे।
चार एथलीट नहीं होने से भारत को नहीं मिला कांस्य.
पुरुषों के ऊंची कूद टी63 श्रेणी में भी भारत के तीन खिलाड़ी शीर्ष तीन स्थान 20 पर रहे, लेकिन एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) नियमों के तहत, इस स्पर्धा में केवल स्वर्ण और रजत दिए गए। इस स्पर्धा में सिर्फ तीन भारतीयों ने ही चुनौती पेश की थी। एपीसी के ‘माइनस वन नियम' के तहत, शैलेश ने एशियाई पैरा गेम्स में 1.82 मीटर की रिकॉर्ड छलांग के साथ स्वर्ण जीता, जबकि मरियप्पन थंगावेलु (1.80 मीटर) ने रजत जीता। एपीसी नियमों के तहत, गोविंदभाई रामसिंगभाई पाधियार (1.78 मीटर) कांस्य नहीं जीत सकते । तीनों पदक जीतने के लिए कम से कम चार एथलीटों का मैदान में होना जरूरी है। ऐसे में भारत का एक पदक कम हो गया।
छह खिलाड़ियों को रजत
छह भारतीय खिलाड़ियों ने रजत पदक जीते। मरियप्पन के अलावा प्राची यादव (पैरा केनाइ, महिला वीएल-2), धर्मबीर (पुरुष क्लब थ्रो, एफ-51 ), रुद्रांश खंडेलवाल (मिश्रित 50 मीटर पिस्टल, एसएच 1), रामपाल ( पुरुष ऊंची कूद, टी-47), कपिल परमार (पुरुष 60 किग्रा, जूडो- जे 1 ) ने रजत हासिल किए।
कांस्य जीतने वाले खिलाड़ी
अमित सरोहा (पैरा क्लब थ्रो, एफ- 51), मोनू घंघस (पुरुष गोला फेंक, एफ-11), उन्नी रेनू (पुरुष ऊंची कूद, टी-64, टी-44), अरुणा तंवर (महिला ताइकवांडो, के 44, 47 किग्रा) और कोकिला (महिला, जूडो 48 किग्रा, जे2 ) ।
पीएम मोदी ने पदक विजेताओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, स्वर्ण पदक जीतने पर अविन, शैलेश, प्रणव, निशाद, अंकुर, प्रवीण को बधाई। आप लोगों ने देश को गौरवान्वित किया है। सभी का अविश्वसनीय कौशल रहा है। मैं रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।