अयुप ने ध्वजारोहण के साथ चार दिवसीय अग्रसेन जयंती का शुभारंभ किया

(अयुप) गुवाहाटी ने गौहाटी गौशाला में चार दिवसीय अग्रसेन जयंती का शुभारंभ ध्वजा रोहण से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व उद्योगपति शरद जैन, विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. श्यामसुंदर हरलालका ने महालक्ष्मी व अग्रसेन के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित व ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ अयुप के अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल, सचिव स्नेहा जालान, कोषाध्यक्ष प्रतीक जालान भी उपस्थित थे । अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने स्वागत संबोधन में अग्रसेन महाराज की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन ने 18 गोत्र बनाकर पूरे अग्रोहा को 18 गोत्रों में समाहित कर लिया था । अग्रोहा के हर व्यक्ति ने अग्रसेन को अपनाया और अग्रसेन ने उनको अपनाया । जिसका परिणाम आज अग्रसेन के इतने बड़े परिवार का होना है। अग्रसेन ने उस समय समाजवाद को खत्म कर एक पालक के रूप में एक समाज एक परिवार का संदेश दिया था। इस वर्ष उनकी जयंती एकनाम के नाम से मनाई जा रही है। जिसका अर्थ है एकता और यह शब्द संस्कृत से लिया हुआ है। इस नाम में पहला अक्षर हिंदी का ए है। अगले दो अक्षर अंग्रेजी के हैं और अंतिम शब्द म असमिया भाषा से लिया हुआ है। इसका उद्देश्य यही है की एकता से ही हमारा देश विकसित हो सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शरद जैन ने कहा कि जिसने अग्र समाज की स्थापना की, जिसने हर एक व्यक्ति को यह संदेश दिया कि हम सब एक है । आज उस महाराजा अग्रसेन को हम नमन करते हैं । उन्होंने संदेश दिया कि हमारे बीच कोई भेदभाव नहीं है। हम सभी एक ही परिवार के सदस्यों की तरह रह रहे हैं। विशिष्ठ अतिथि डॉ. श्याम सुंदर हरलालाका ने कहा कि महाराजा अग्रसेन को अगर याद करने तक ही हम रह जाएंगे तो हम बहुत कुछ खो देंगे। उनके आदर्शों का पर हमें खरा उतरना होगा। हम बहुत कुछ अब तक खो चुके हैं। अब हमें अग्रवाल समाज के बारे में गहन चिंतन की आवश्यकता है । अयुप की सचिव स्नेहा जालान ने चार दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अग्रसेन जयंती के दूसरे दिन 51 जोड़ो द्वारा महालक्ष्मी यज्ञ गौशाला के वृंदावन गार्डन में किया जाएगा। जिसमें सवामणी व 56 भोग लगाकर महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। इससे पहले प्रातः श्याम मंदिर से पद्म कलश यात्रा निकाली जाएगी जो गौशाला के वृंदावन गार्डन में समापन की जाएगी। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन के चित्र के आगे 108 दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा गो पूजन करके गो सवामणि प्रदान की गई। उद्घाटन के अवसर पर सामूहिक रूप से अग्रसेन चालीसा का पठन करके आरती भी उतर गई । इस समारोह में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता व अजय अग्रवाल का भी अभिनंदन किया गया।

अयुप ने ध्वजारोहण के साथ चार दिवसीय अग्रसेन जयंती का शुभारंभ किया
Skip to content