न्यूयॉर्क के गुरुद्वारे में खालिस्तानी बोले- तुमने निज्जर को मरवाया, पन्नू को मारने की साजिश रची
न्यूयॉर्क ।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों i ने बदसलूकी की। दरअसल, संधू न्यूयॉर्क के i लॉन्ग आइलैंड गुरुद्वारे में गुरु परब ( गुरु नानक i जयंती) मनाने के लिए पहुंचे थे। यहां । खालिस्तानी समर्थकों ने उन पर खालिस्तानी । आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराने के आरोप लगाए। एक खालिस्तानी ये कहता सुनाई दे रहा है कि तुमने पन्नू को मरवाने की साजिश रची । संधू के साथ बदसलूकी का ये वीडियो । सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें । पूरी घटना के दौरान तरनजीत सिंह संधू बिल्कुल चुप दिखाई दे रहे हैं। जबकि गुरुद्वारे में मौजूद कुछ लोग खालिस्तान समर्थकों को पीछे की तरफ हटाते दिख रहे हैं ।
निकलते वक्त खालिस्तानी झंडा दिखाया
- गुरुद्वारे में खालिस्तानियों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की। जब तरनजीत सिंह संधू गुरुद्वारे से निकलने लगे तो एक प्रदर्शनकारी ने वहां खालिस्तानी झंडा फहराया।
ये घटना उस वक्त हुई, जब हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया कि भारत ने अमेरिका में आतंकी पन्नू को मरवाने की साजिश रची, जिसे वहां के प्रशासन ने नाकाम कर दिया । न्यूयॉर्क के गुरुद्वारे में संधू के खिलाफ प्रदर्शन कराने का आरोप हिम्मत सिंह नाम के एक शख्स पर लगा है।
गुरुद्वारे में हुई धक्का-मुक्की के बाद संधू ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने घटना का कोई जिक्र नहीं किया । उन्होंने लिखा- लॉन्ग आइलैंड में लोकल संगत में हिस्सा लेकर अच्छा लगा। कीर्तन सुना और गुरु नानक के एकता, समानता के संदेश के बारे में बात की ।
60 दिन में दूसरा मामला- बीते दो महीने ये दूसरा ऐसा मामला है, जब भारतीय डिप्लोमैट्स के साथ खालिस्तानी समर्थकों ने बदसलूकी की है। संधू से पहले सितंबर में ब्रिटेन में भारत के हाई कमिश्नर विक्रम दोराईस्वामी के साथ भी स्कॉटलैंड के ग्लासगो गुरुद्वारे में अभद्रता की गई
थी। भारत ने इस तरह की बढ़ती घटनाओं का विरोध किया है।
हाल ही में अमेरिका के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भारत आए थे। उस वक्त भी ये मुद्दा उठा था। भारत इनपुट साझा कर बताया था कि वहां आतंकियों, अपराधियों के बीच एक नेक्सस काम कर रहा है, जो दोनों देशों की सिक्योरिटी के लिए खतरा साबित हो सकता है ।
भारत को धमकी देने वाले पन्नू के पास दोहरी नागरिकता - भारत को धमकी देने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की नागरिकता है। उसने 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी दी थी। इसमें पन्नू ने अपने इरादों के बारे में बताते हुए कहा था कि 19 नवंबर वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है।
पन्नू को क्यों बचा रहा अमेरिका - विदेश मामलों के जानकार, राजन कुमार के मुताबिक कनाडा और अमेरिका में कई गैंग ऑपरेट करते हैं। ये आपस में एक-दूसरे के खिलाफ काम करते हैं। ऐसा हो सकता है कि पन्नू पर हमले में भारत का कोई रोल नहीं हो और किसी गैंग के किए अपराध का इल्जाम भारत पर लगा हो।
पन्नू को बचाने के पीछे 2 वजह हो सकती हैं अमेरिका ने खुद दूसरे देशों में ऑपरेशन चलाकर अपने दुश्मनों को मरवाया है। हालांकि, वो भारत से उम्मीद करता है कि एक लोकतांत्रिक देश होने के नाते अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करे । यही वजह है कि अमेरिका ने पन्नू को बचाने की कोशिश की है और भारत को डिप्लोमैटिक वॉर्निंग दी है।