अमेजन ने दिव्यांग महिला विक्रेताओं का समर्थन करने यूथ4जॉब्स से साझेदारी की

अमेजन ने दिव्यांग महिला विक्रेताओं का समर्थन करने यूथ4जॉब्स से साझेदारी की
अमेजन ने दिव्यांग महिला विक्रेताओं का समर्थन करने यूथ4जॉब्स से साझेदारी की

नई दिल्

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने डिजिटल ई- कॉमर्स परिवेश में दिव्यांग महिला विक्रेताओं का समर्थन करने के लिए यूथ4 जॉब्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। इसके तहत इन महिलाओं को जरूरी प्रशिक्षण, संसाधन और उपकरण दिए जाएंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि साझेदारी के तहत, अमेजन सहेली कार्यक्रम कार्यशालाओं का आयोजन करेगी। इस साझेदारी का मकसद दिव्यांग महिलाओं और व्यापक बाजार अवसरों के बीच की खाई को पाटना और उन्हें अपने व्यवसाय को ऑनलाइन बढ़ाने के लिए अमेजन मंच का लाभ लेने में मदद करना है। अमेजन इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि यूथ4 जॉब्स के साथ हमारे सहयोग का उद्देश्य दिव्यांग महिलाओं को हमारे ई-कॉमर्स मंच पर सफल व्यवसाय बनाने के लिए उपकरण और अवसर देकर उनका समर्थन करना है । हमारा मानना है कि यह पहल एक अधिक समावेशी डिजिटल बाजार बनाने में सहायता करेगी।

अमेजन ने दिव्यांग महिला विक्रेताओं का समर्थन करने यूथ4जॉब्स से साझेदारी की
अमेजन ने दिव्यांग महिला विक्रेताओं का समर्थन करने यूथ4जॉब्स से साझेदारी की