चंडीगढ़ ( हिंस)। अमृतसर में इंडस्ट्री जोन में अज्ञात व्यक्तियों ने गुरुवार की पंजाब पुलिस के एसएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर विपक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। बताया गया कि नगर के सूनसान इलाके में एक इंडस्ट्री जोन में गुरुवार की रात जब एएसआई सरूप सिंह अपने वाहन पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी आरोपियों ने पीछा कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इंडस्ट्री इलाके में होने के कारण किसी को वारदात के बार में पता भी नहीं चला। शुक्रवार सुबह किसी राहगीर ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने पर देहात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक एएसआई सरूप सिंह अमृतसर के जंडियाला में तैनात थे और घटना के वक्त वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे ।