कोलकाता। नोबेल पुरयूएसकार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन स्वस्थ हैं। अमर्त्य की बेटी नंदना सेन ने मंगलवार की शाम को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिताजी के साथ कैंब्रिज में हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप सब ऐसी अफवाहों को फैलाना बंद करें। पिताजी ठीक हैं। स्वस्थ हैं। मंगलवार शाम से पहले अचानक अमर्त्य सेन के निधन की खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगी । इस खबर का स्रोत हाल ही में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरयूएसकार विजेता क्लाउडिया गोल्डिन के नाम से बनी फेक एक्स अकाउंट था। फेक एक्स हैंडल से कहा गया कि भयानक खबर ! मेरे प्रिय प्रोफेसर अमर्त्य सेन का कुछ मिनट पहले निधन हो गया । मरे पास कोई शब्द नहीं ! इसके बाद यह खबर इंटरनेट मीडिया के हर प्लेटफार्म से लेकर विभिन्न वेबसाइट पर जंगल के आग की तरह फैलने लगी। जब इस संबंध में सेन की पुत्री नंदना सेन से दैनिक जागरण ने संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं अपने पिताजी के साथ ही कैंब्रिज में हूं। चिंता मत कीजिए । पिताजी ठीक हैं। नंदना ने कहा कि यह अफवाहें फैलाना बंद करें कि मेरे पिताजी नहीं रहे। वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। जीवन शक्ति से भरपूर । वह अपनी नई किताब में व्यस्त हैं । नंदना ने इस बारे में जानकारी देने के बाद अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर हैंडल पर पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए खबर को झूठ बताया।