अपने करियर में 0 पर कभी आउट नहीं होने वाले खिलाड़ियों में ये भारतीय भी शामिल
नई दिल्ली । क्रिकेट में कुछ खास रिकॉर्ड हैं, जिनकी अक्सर बात होती है जैसे कि सबसे अधिक शतक, सबसे अधिक विकेट, सबसे अधिक औसत हैट्रिक लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिस पर कोई भी क्रिकेटर गर्व कर सकता है। इसके बावजूद इस रिकॉर्ड की बात कम ही होती है। दरअसल हम उस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं जिसमें पूरे करियर में यानी तीनों फॉर्मेट (टेस्ट+वनडे + टी20) में एक भी बार 0 पर आउट ना होने की। दुनिया का कोई क्रिकेटर शून्य पर आउट नहीं होना चाहता, इसके बावजूद 99 प्रतिशत बल्लेबाज इससे बच नहीं पाते। चुनिंदा क्रिकेटर ही हैं जो अपने करियर में 0 पर कभी आउट नहीं हुए। देशवासी इस पर गर्व कर सकते हैं कि 0 पर कभी ना आउट होने वाले बैटर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम । वहां कोई और नहीं बृजेश पटेल हैं। वहीं बृजेश पटेल जो 2019 से 2022 तक आईपीएल चेयरमैन की भूमिका निभा रहे थे। जब हम करियर में 0 पर कभी आउट ना होने की बात करते हैं तब साफ करना जरूरी होता है, कि इसमें कम से कम मैचों का एक पैमाना तय करना पड़ता है। अगर हम ऐसा ना करें तब वहां क्रिकेटर भी इस लिस्ट में आ जाएगा जिसने करियर में कुछ मैच ही खेले हों और उसकी बैटिंग की बारी ही ना आई हो। या अगर हम कम से कम 30 पारियों की शर्त जोड़ दें, तब दुनिया में 18 बैटर ही हैं जो कभी 0 पर आउट नहीं हुए। बृजेश के नाम 0 पर आउट ना होने का विश्व रिकॉर्ड है। बृजेश पटेल के नाम 0 पर आउट ना होने का विश्व रिकॉर्ड है। बृजेश के नाम सबसे ज्यादा पारियां खेलकर भी 0 पर आउट ना होने का विश्व रिकॉर्ड है।