अतिक्रमण हटाने के दौरान फल व्यवसायी की मौत, आगजनी कर लोगों ने किया प्रदर्शन

अतिक्रमण हटाने के दौरान फल व्यवसायी की मौत, आगजनी कर लोगों ने किया प्रदर्शन
अतिक्रमण हटाने के दौरान फल व्यवसायी की मौत, आगजनी कर लोगों ने किया प्रदर्शन

भागलपुर (हिंस)। जिले में जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक पर शनिवार को पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान फल व्यवसायी महेन्द्र साह की मौत हो गई। जिसके बाद वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया । फल व्यसायी की मौत से वहां के दुकानदारों और लोगों का गुस्सा भड़क गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। उल्लेखनीय है कि आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम घंटाघर चौक पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। उन्होंने सभी दुकानदारों को सड़क से अपनी दुकानें हटाने का आदेश दिया। जब दुकानदार अपनी दुकानें हटा रहे थे, तभी महेंद्र साह को दिल का दौरा पड़ा और वो गिर गए। जिसके बाद महेंद्र साह को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद सभी दुकानदार आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को घंटाघर चौक पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान कई जगहों पर टायर जलाकर आगजनी भी की गई। दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया और न्याय की मांग की। उधर घटना की जानकारी मिलने के मल दूध बाद काफी संख्या में अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे गई । घंटाघर चौक के आसपास कई घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

अतिक्रमण हटाने के दौरान फल व्यवसायी की मौत, आगजनी कर लोगों ने किया प्रदर्शन
अतिक्रमण हटाने के दौरान फल व्यवसायी की मौत, आगजनी कर लोगों ने किया प्रदर्शन