अजमेर (हिंस) । महाराजा श्री अग्रसेन जी की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई । शोभायात्रा के स्वागत में समाज के बंधुओं द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए, अग्रसेन जी की आरती की तथा मंच से फूल बरसाए गए। अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी एवम सुनील गोयल ने बताया की ब्लू केसल स्थित श्री राम बलदेव बद्रीप्रसाद गोयल ट्रस्ट धर्मशाला के बाहर महाराजा अग्रसेन जी की समाज के प्रमुख द्वारा पूजा अर्चना के साथ जुलूस प्रारंभ हुआ। जुलूस में आगे डीजे के साथ अग्रबंधु अग्रसेन जी के भजन गाते हुए चल रहे थे। इसके पीछे देवी देवताओं की झांकियां बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ चल रही थीं। झाकियों में लक्ष्मी जी, श्री नाथ जी, गणेश जी, माताजी, राधा कृष्ण, विष्णु अवतार, रामलला, लड्डू गोपाल, श्रीनाथ जी, शिव पार्वती व सांवरिया सेठ की झांकी प्रमुख थी । इनके पीछे महाराजा अग्रसेन जी का रथ अग्रबंधु हाथों से खीच कर चला रहे थे। सैकड़ों जगह समाज के लोग अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर रहे थे। सभी को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। शोभा यात्रा में ऊंट, घोड़े, बग्घी, बैंड बाजे, अजमेर व नासिक के ढोल इत्यादि भी शामिल थे। जुलूस शोभा यात्रा का स्वागत करने वाली प्रमुख संस्थाओं में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा, महाराजा अग्रसेन महिला समिति, अग्रवाल महिला समिति, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन, अग्रवाल सेवा संस्थान अग्रवाल समाज अजमेर, श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, श्री अग्रवाल पंचायत सोलथंबा धड़ा, घसेटी धड़ा, मारवाड़ी धड़ा, गंज धड़ा, निसबरियान धड़ा, फतहपुरिया धड़ा, केसरगंज व्यापारी मंडल, अग्र वंशज संस्थान, श्री श्याम प्रेम मंडल आदि समाज की अनेकों संस्थाओं व राजनेतिक दलों एवम संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। अखिल भारतीय युवा सम्मेलन की ओर से जुलूस में शामिल पांच सौ से ज्यादा लोगों के साफे बांधे गए एवम अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति की ओर से दुपट्टे ओढ़ाकर अग्रबंधुओं का सम्मान किया गया। जुलूस में अग्रसेन जयंती के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष शंकर लाल बंसल, सीताराम गोयल, गोपाल गोयल कांच वाले, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्यसंयोजक, सुनील गोयल, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल, दिनेश प्रणामी, राकेश हटूका व राजेंद्र अग्रवाल सहित कई समाज बंधु मातृ शक्ति, युवा व बच्चे शामिल थे। जुलूस सीताराम बाजार केसरगंज से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर अग्रसेन नगर पहुंचा जहां मोहल्ले वालों द्वारा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के साथ जुलूस का समापन हुआ । समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने बताया कि शुक्रवार 4 अक्तूबर को रात्रि 7:30 बजे सेअग्रवाल स्कूल प्रांगण में समिति के द्वारा सांस्कृतिक संध्या एवम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या समाज के अग्र बंधुओं द्वारा तैयार की जाती है, जिसमें महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के छात्र भी भाग लेते है । समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी भामाशाह हनुमान दयाल बंसल होंगे। समारोह में अग्रवाल समाज के प्रतिभाशाली छात्र, छात्राएं, खिलाड़ी, प्रशासनिक अधिकारी आदि को अग्र गौरव रत्न से सम्मानित किया जाएगा।