अंजन नाथ गोलीबारी कांड में महिला समेत छह लोग गिरफ्तार
महिला के पिता की प्लानिंग में हुई पूरी घटना
गुवाहाटी (हिंस / विभास ) । गुवाहाटी के कोइनाधारा इलाके में 12 अक्तूबर की शाम को हुई गोली मारकर हत्या करने जैसी सनसनीखेज हत्या के के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में पुलिस ने महिला के पिता अरिजीत सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। अंजन नाथ की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला, उसके चौथे प्रेमी सौरभ गोयनका, उसकी मां, अरविंद रॉय और गोविंद कुमार को पुलिस ने रविवार रात ही हिरासत में ले लिया था। पता चला है कि पूरी घटना का मुख्य संचालक महिला का पिता अरिजीत सिन्हा था । पूरी योजना को महिला के प्रेमी सौरभ गोयनका ने अंजाम दिया था, जो फैंसी बाजार में ड्राई फ्रूट्स का एक व्यापारी है। पुलिस जांच में पहले ही पता चल चुका है कि सौरभ गोयनका ने अंजन नाथ को गोली मारी थी । सौरभ गोयनका के कर्मचारी अरविंद राय ने पूरी घटना को अंजाम देने में गोयनका और सिन्हा की मदद की थी। यह भी पता चला कि बिहार का गोविंद कुमार नामक एक व्यक्ति हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बिहार से लाया था । पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए वाहन को पहले ही जब्त करने में कामयाब हो चुकी है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम आज एक विशेष स्थान पर अभियान चला रही है। शहर के अठगांव से रविवार रात दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। जबकि, एक को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इस पूरी घटना के मुख्य नायक अरिजीत सिन्हा और उनकी पत्नी को कथित तौर पर कोइनाधारा में उनके आवास से हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हत्या प्रेम कारणों से की गई है। पुलिस घटना के संबंध में छह आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में कई और नए तथ्य सामने आने की संभावना है।